शिक्षा
Trending

लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा जी समसारा विद्यालय के अलंकरण समारोह में हुए शामिल

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। शनिवार को आयोजित समसारा विद्यालय में स्टूडेंट कौंसिल समिति के अलंकरण समारोह में लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा शामिल हुए ।

साथ ही सत्र 2021-22 की ईयर बुक का भी उन्होंने उदघाटन किया | इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे डॉ महेश शर्मा जो गौतम बुद्ध नगर से लोकसभा के सांसद हैं। इस समारोह के सम्माननीय अतोथी रहे कर्नल हेम सिंह नागर जिन्होंने भारतीय सेना में अपनी सेवा प्रदान की है। इस अवसर पर समसारा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विक्रम जीत सिंह शास्त्री जी और सह संस्थापक श्रीमती कुसुम शास्त्री जी भी मौजूद रही, साथ ही बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर की सदस्य डॉ अमीना अमानत जी भी मौजूद रहीं। समारोह की शुरुआत वंदना गीत के साथ हुई।

3C50FB64 9FEE 4A5C 8250 919E35D7053F

जिसके पश्चात समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने सभी स्टूडेंट कौंसिल के सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी से सम्बंधित शपथ दिलवाई। समारोह में मुख्य अतिथि रहे डॉ महेश शर्मा जी, ने सभी स्टूडेंट कौंसिल के सदस्यों को उनके पद से सम्बंधित बैज दिए और भविष्य में इसी तरह सभी का मार्ग दर्शन करने की प्रेरणा दी।

उन्होंने विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताया और माता – पिता के बाद अध्यापक को उनका सबसे बड़ा हितैषी बताया। समसारा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विक्रम जीत सिंह शास्त्री जी ने स्टूडेंट कौंसिल के सदस्यों को बधाई दी और विद्यार्थियों को लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button