ताजातरीनमनोरंजनलाइफस्टाइल
Trending

Greater Noida News: बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट धीरेंद्र भाटी बने (AGFORA)आम्रपाली ग्रैंड सोसाइटी के अध्यक्ष

ग्रेटर नोएडा रफ़्तार टुडे। AGFORA ने नई कार्यकारिणी का चुनाब किया, निर्विरोध उम्मीदबारों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिए गए। आम्रपाली गरंड फ्लैट मालिकों और निवासियों संघ (AGFORA) ने नई की अध्यक्षता में AGFORA चुनाव समिति ने AGFORA की आम सभा की बैठक (GBM) केदौरान चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से सफल जांचे गए उम्मीदवारों और निर्वाचित उम्मीदवारों की घोषणा की।

IMG 20240621 WA0035


कार्यकारिणी के लिए अपनी चुनाव प्रक्रिया सफलतापर्वक आयोजित की है। आज, डॉ वीरेंद्र सिंह गहलान
फ्लैट मालिकों AGFORA के सदस्यों और व बर्तमान AGFORA कार्यकारी समिति की उपस्थिति में
निर्विरोध उम्मीदबारों को चुनाब प्रमाण पत्र वितरित किए गए,। जिसमें श्री अंकित रौशा, श्री सुनील कुमार शर्मा, महासचिब; और श्री पी.के. श्रीबास्तब, कोषाध्यक् शामिल थे।

IMG 20240621 WA0033


श्री के.के. सिंह, श्री बी.के. गोयल और श्री सुमित मग्गू सहित चुनाब समिति के सदस्यों ने एक सुचारू और पारदर्शी चुनाब प्रक्रिया सुनिश्चित की। श्री रिंकू भाटी ने धन्यबाद जापन किया। जिनके उम्मीदबार जिन्हें चुनाब प्रमाण पत्र प्रास हृए हैं।

1.श्री धीरेन्द्र भाटी (F601.T5) – अध्यक्ष, बार एसोसिएशन के सचिव भी है।

IMG 20240630 WA0038
  1. भूपन्र पंचोली (F304.T2) – उपाध्यक्ष
  2. श्री सुबोध कुमार (F404.T2) – सचिव
  3. श्री राकेश कुमार गुप्ता (F503.T1) – कोषाध्यक्ष

चुनाव समिति के अध्यक्ष डॉं. वीरेन्द्र सिंह गहलान ने निर्विरोध उम्मीदबारों को उनके सफल चुनाव पर बधाई दी तथा इस प्रक्रिया में सभी सदस्यों के सहयोग की सराहना की। डॉ. गहलान ने कहा, “चुनाव समिति इस चुनाव प्रक्निया को सफलतापूर्वक संचालित करने पर प्रसन्न है, तथा हम सभी सदस्यों के सहयोग की सराहना करते हैं।” “हमें विश्वास है कि नया नेतृत्ब हमारे समुदाय की बेहतरी के लिए काम करेगा।”

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button