देशप्रदेश

The accident happened on the elevated highway of the city, the deceased was posted in Delhi Police, was returning home after meeting the daughter | शहर के एलिवेटिड हाइवे पर हुआ हादसा, दिल्ली पुलिस में था मृतक तैनात, बेटी से मिलकर वापिस घर लौट रहा था

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • The Accident Happened On The Elevated Highway Of The City, The Deceased Was Posted In Delhi Police, Was Returning Home After Meeting The Daughter

रोहतक23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ASI ‌रामबीर सिंह (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

ASI ‌रामबीर सिंह (फाइल फोटो)

हरियाणा के रोहतक शहर में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दिल्ली पुलिस के ASI की मौत हो गई। वह दिल्ली से अपनी बेटी की परीक्षा दिलवा कर रोहतक घर लौट रहा था। रोहतक के आर्य नगर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक दो बेटियों व एक बेटे का पिता ‌था।

राहगीर ने दी हादसे की सूचना

आर्य नगर थाना पुलिस को दी शिकायत में जसबीर ने बताया कि वह न्यू राजेंद्रा कॉलोनी का रहने वाला है। उसके पिता रामबीर सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर दिल्ली में बेटी के पास गए थे। जब वह दिल्ली से वापिस लौट रहे थे, तो उसने उन्हें कई बार फोन किए। मगर कोई जबाब नहीं मिला। फिर फोन करने पर एक राहगीर ने फोन उठाया और बातचीत के दौरान उसने बताया कि आपके पिता को हुड्डा कांप्लेक्स फ्लाई ओवर के उपर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और राहगीरों की सहायता से खून से लथ पथ हालत में पिता को इलाज के लिए पीजीआई ले गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बेटी को दिल्ली में परीक्षा दिलवाने गया था

मृतक के बेटे जसबीर ने बताया कि उसके पिता दिल्ली पुलिस में ASI थे। वे रविवार को बेटी की परीक्षा दिलवाने के लिए दिल्ली गए थे। उसकी परीक्षा दिलवाने के बाद वे उसे वहीं पर पीजी में छोड़ आए थे। जसबीर के मुताबिक उसकी बहन दिल्ली में ही पढ़ाई करती है। जब पिता वापस लौट रहे थे तो शाम को उनसे सांपला पहुंचने पर बातचीत हुई थी। तब उन्होंने 15-20 मिनट में घर पहुंचने की बात कही थी। मगर जब एक घंटा बीत जाने के बाद भी वे वापिस नहीं लौटे तो उन्हें दोबारा फोन किया गया और एक राहगीर ने फोन पर उनके एक्सीडेंट होने की सूचना दी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button