स्वास्थ्य

Deltacron के खिलाफ कोविशील्ड वैक्सीन भी हुआ बेअसर? चौथी लहर से बचने का, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जताई चिंता

@gauravsharma030 दिल्ली, रफ्तार टुडे । Deltacron के खिलाफ कोविशील्ड वैक्सीन भी हुआ बेअसर? चौथी लहर से बचने का कॉविड शील्ड को कोवैक्सीन जरूरी है। बूस्टर डोज ही कोरोना कि डेल्टा क्रॉन से बचाएगी

स्टडी और विशेषज्ञों का में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेर‍िएंट BA.1 के ख‍िलाफ बूस्‍टर डोज जरूरी है। कोनरोना के बढ़ते हुए केस ने पीएम मोदी ने चिंता जताई है तथा कल सभी मुख्यमंत्रियों के साथ आपात बैठक भी करेंगे।

Covid shield के स्टडी ने बताया है कि ओमीक्रोन से लड़ने में कोवैक्सीन असरदार थी लेकिन अब चौथी लहर से निपटने के लिए यह बेकार है। हालंकि बूस्टर डोज लग जाए तो यह कोवैक्सीन ज्यादा असर दिखा दे सकती है।

ICMR के एक वैज्ञानिक ने कहा कि कॉविड शील्ड की दूसरी डोज लगने के 180 दिन बाद 24 व्यक्ति के सैंपल या सीरम लिए गए थे जो कोरोना से पॉजिटिव थे, 46 लोगों का सैंपल लिया गया था, ऐसे 21 लोका सिरम नेकेड निकला और बचे हुए का पॉजिटिव यह covid shield के दो vaccine लगने के बाद था।

Related Articles

Back to top button