आम मुद्दे

यूपी के इस नेता ने बताया हनुमान को जाट, कहा हम सब इन की संतान, यूपी के इस नेता के बयान से मच गया हड़कंप

मथुरा, रफ्तार टुडे। यूपी के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने हनुमानजी को जाट बताया है उन्होंने कहा कि हम सब हैं उनकी संतान है। यह बयान उन्होंने हनुमान चालीसा और अजान को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि मैंने विधानसभा में भी कहा था कि हनुमानजी जाट हैं। उनके बारे में क्या बात करोगे, हम उनकी संतान है। उनके बड़ा कोई नहीं है।

मथुरा के बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित टैबलेट वितरण कार्यक्रम में पत्रकारों के सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि हनुमानजी की संतान हैं, हनुमानजी का खून हमारी रगों में है, हनुमानजी से बड़ा कोई नहीं है। उन्होंने हनुमानजी को जाट बताते हुए उन्हें अपना पूर्वज बताया। उन्होंने कहा कि हमें इस पर गर्व होना चाहिए।

13ECD0CD 477E 4DAE B966 25723DEAB2E3

श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि हम हनुमानजी की ही संतान हैं। उन्होंने कहा कि हनुमानजी हर व्यक्ति में निवास करते हैं और सबके दुखों को हरने वाले हैं। मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का संकल्प है कि जो घोषणा की थीं वह पूरी हों। उसी शृंखला में छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए जा रहे हैं।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button