ताजातरीनप्रदेश

How Many Candidates Will Be Declared Successful In The First Stage Ssc Gd Exam-safalta – Ssc Gd Exam 2021 : पहले चरण की परीक्षा में कितने अभ्यर्थियों को किया जाएगा सफल घोषित और इसके लिए करना होगा कितना स्कोर

सार

SSC द्वारा GD कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की आज रही लिखित परीक्षा 15 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए GD कॉन्स्टेबल के कुल 25,271 पदों को भरा जाएगा।
 

ssc constable gd 2018
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

ख़बर सुनें

भारतीय अर्धसैनिक बलों में जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती के लिए चल रही लिखित परीक्षा 15 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा किया जा रहा है और इसके लिए लिखित परीक्षा 16 नवंबर से शुरू हुई थी। इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और PET, PST तथा मेडिकल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। SSC ने इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से 17 जुलाई से 31 अगस्त के बीच आवेदन मांगे थे। इस भर्ती के जरिए BSF के 7545, CISF के 8464, SSB के 3806, ITBP के 1431, असम राइफल्स (AR) के 3785 तथा SSF के 240 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो बाकी बचे समय में इसके कम्पलीट रिवीजन के लिए आप सफलता के FREE SSC GD Courses – Join Now की सहायता ले सकते हैं।

लिखित परीक्षा में इतने अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर सकता है SSC : 

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक कर्मचारी चयन आयोग PET तथा PST के लिए लिखित परीक्षा में कुल उपलब्ध पदों के 12 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर सकता है। इस बार SSC ने कुल 25,271 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो इस बार SSCकुल 3,03,252 अभ्यर्थियों को PET/PST के लिए बुला सकता है। हालांकि SSC कितने अभ्यर्थियों को CBT में सफल घोषित करके PET/PST के लिए बुलाता है,यह पूर्ण रूप से SSC के विवेक के ऊपर निर्भर करता है।

कितना रह सकता है कट ऑफ :

इस परीक्षा में अभी तक 78 से 83प्रतिशत प्रश्न ईजी और मॉडरेट श्रेणी के पूछे जा रहे हैं। इसलिए इस बार कटऑफ थोड़ा ऊपर जा सकता है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार की GDभर्ती परीक्षा में जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए ओवरऑल कट ऑफ 81 से 86, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 76 से 81, एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 66से 71 और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 61 से 66 मार्क्स के बीच रह सकता है।

यहाँ से करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :

अगर आप SSC GD, UP SI, UP लेखपाल या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं,तो पक्की एवं बेहतर तैयारी करने के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे इन कोर्सेस में आपको स्टडी क्लासेज के साथ फ्री-मॉक टेस्ट और ई-बुक्स जैसी अन्य ढेरों सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप
डउनलोड करके भी जुड़ सकते हैं और साथ ही डेली करेंट अफेयर्स और वीकली, मंथली करेंट अफेयर्स का भी बिल्कुल फ्री में लाभ उठा सकते हैं।

विस्तार

भारतीय अर्धसैनिक बलों में जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती के लिए चल रही लिखित परीक्षा 15 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा किया जा रहा है और इसके लिए लिखित परीक्षा 16 नवंबर से शुरू हुई थी। इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और PET, PST तथा मेडिकल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। SSC ने इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से 17 जुलाई से 31 अगस्त के बीच आवेदन मांगे थे। इस भर्ती के जरिए BSF के 7545, CISF के 8464, SSB के 3806, ITBP के 1431, असम राइफल्स (AR) के 3785 तथा SSF के 240 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो बाकी बचे समय में इसके कम्पलीट रिवीजन के लिए आप सफलता के FREE SSC GD Courses – Join Now की सहायता ले सकते हैं।

लिखित परीक्षा में इतने अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर सकता है SSC : 

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक कर्मचारी चयन आयोग PET तथा PST के लिए लिखित परीक्षा में कुल उपलब्ध पदों के 12 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर सकता है। इस बार SSC ने कुल 25,271 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो इस बार SSCकुल 3,03,252 अभ्यर्थियों को PET/PST के लिए बुला सकता है। हालांकि SSC कितने अभ्यर्थियों को CBT में सफल घोषित करके PET/PST के लिए बुलाता है,यह पूर्ण रूप से SSC के विवेक के ऊपर निर्भर करता है।

कितना रह सकता है कट ऑफ :

इस परीक्षा में अभी तक 78 से 83प्रतिशत प्रश्न ईजी और मॉडरेट श्रेणी के पूछे जा रहे हैं। इसलिए इस बार कटऑफ थोड़ा ऊपर जा सकता है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार की GDभर्ती परीक्षा में जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए ओवरऑल कट ऑफ 81 से 86, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 76 से 81, एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 66से 71 और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 61 से 66 मार्क्स के बीच रह सकता है।

यहाँ से करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :

अगर आप SSC GD, UP SI, UP लेखपाल या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं,तो पक्की एवं बेहतर तैयारी करने के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे इन कोर्सेस में आपको स्टडी क्लासेज के साथ फ्री-मॉक टेस्ट और ई-बुक्स जैसी अन्य ढेरों सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप

डउनलोड करके भी जुड़ सकते हैं और साथ ही डेली करेंट अफेयर्स और वीकली, मंथली करेंट अफेयर्स का भी बिल्कुल फ्री में लाभ उठा सकते हैं।

Source link

Related Articles

Back to top button